वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Mar 22, 2016

गौरैया- डॉ निरुपमा अशोक




20 मार्च, गौरैया दिवसपर


गौरैया


गौरैया
तुम मेरी अन्तश्चेतना का
सह अस्तित्व हो
अपने बड़े-बड़े घर बनाने की धुन में
तुम बेघर हो गई हो मेरी गौरैया
ओ मेरी भूली/बिसरी दुनिया
नहीं जान सकी
तुम मेरे होने का अर्थ हो !
खोया हुआ अर्थ हो !!
गौरैया तुम मेरा विस्मृत लोक राग हो
नागर संस्कृति के
आत्मघाती मकड़जाल में
जहाँ घरों के रोशनदानों में
एसी लग गये हैं
मुख्य द्वार पर
कुत्तें से सावधान रहने की लग गई हैं पट्टिकाएँ
तुम्हारे बेधड़क घर आने की सौ-सौ बाधाएँ
किन्तु मानुष्य-मन में बसी हो तुम
अपरिचय की परिचय भरी प्रीति-सी !
जानती हूँ दबे पाँव पर आओगी तुम
दीवार में जब कोई खिड़की खुलेगी............
दाना पानी होगा मुडे़र पर
और ऊब होगी जब शिखर पर
चांहना होगी खुले आकाश की
गौरैया तुम मेरी अगोचर लोक चेतना का
सोया आदिम राग हो
मेरी गुप्त गोदावरी हो
खोई हुई मेरी पहचान हो
और हो अनंत यात्रा का
पहला पड़ाव !
बुलाती हूँ तुम्हें मैं
लौटो घर
घर सदैव का तुम्हारा है: कल भी, आज भी-
और आज के बाद भी ................!

-डाॅ0 निरुपमा अशोक,
प्राचार्या
भगवानदीन आर्यकन्या स्ना0महा0,
लखीमपुर-खीरी, उ0प्र0
20 मार्च, 2013
bakpgcollege@gmail.com

No comments:

Post a Comment

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot