दुधवा लाइव पत्रिका का सृजन उन कारणों की परिणित है, जिन्हे सरकारें व समाज़ के जिम्मेदार लोग नज़र्-ए-अन्दाज करते है। हम अपनी राष्ट्रीय प्राकृतिक संपदा के संरक्षण व संवर्धन की इस मुहिम में आप सभी को आमंत्रित करते है, जो अपने चारों तरफ़ की उन सभी गतिविधियों को देखते है, और विचार भी करते है। किन्तु बेबाकी से उस बात की अभिव्यक्ति नही कर पाते या फ़िर मीडिया के बदलते परिवेश में ऐसी महत्वपूर्ण खबरों व लेखों को जगह नही मिल पाती है। हम आप से वादा करते है कि हम आप की बात को उसके नियत स्थल तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करेंगे। हमारी धरती की छिन्न-भिन्न होती दशा-व्यथा, वनों और उनके इतिहास, जैव-विविधिता, प्राकृतिक संपदा और उससे जुड़ा हमारा ज्ञान , जीवों पर हो रहे अत्याचार आदि महत्वपूर्ण मुद्दों की तस्वीर दुधवा लाइव के जरिए लोगों तक पहुंचायेंगे। ये एक ऐसा मंच होगा जो संरक्षित वनों व वन्य जीवों के अलावा हमारे गाँव-जेवार के पशु-पक्षियों और खेत-खलिहानों की बाते करेगा। ग्रामीण अंचल के लोगों के प्राकृतिक ज्ञान की बौद्धिक संपदा के संरक्षण को हम प्राथमिकता देंगे। इन प्रयासों में हमें आप सभी का निरन्तर सहयोग चाहिए, तभी जाकर हम अपने सही लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
“To my mind, the life of a lamb is no less precious than that of a human being.”
―
एडीटोरिअल बोर्ड -दुधवा लाइव ई-पत्रिका
एडीटर-इन-चीफ*
कृष्ण कुमार मिश्र (जर्नलिस्ट एवं वन्य जीव विशेषज्ञ)
लखीमपुर खीरी
मोबाइल- +91-9451925997
एडवाइज़र*
सुशांत झा (जर्नलिस्ट एवं लेखक)
नई दिल्ली
मोबाइल-+91-9350712414
सब-एडीटर*
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र (जर्नलिस्ट)
पलिया-कला (खीरी)
मोबाइल-+91-9415166103
लीगल एडवाइज़र*
सोमेश अग्निहोत्री (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया)
नई दिल्ली
मोबाइल-+91-9560486600
*सभी पद अवैतनिक है