वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Mar 26, 2013

......तो इसीलिए मां ने बेल काटने से किया था मना

घर के आंगन मे लगी बेल के नीचे खड़ी मां


यादों मे बची थी चिरैय्या,.... अब फिर घर आई गौरैया,

इस आंगन के अंगूर की बेल बनी चिडिय़ों का बसेरा

गौरेया का बसेरा
अब्दुल सलीम खान
बिजुआ (लखीमपुर खीरी)। आठ साल पहले की बात होगी। मां ने घर के बगीचे मे एक अंगूर का पेंड़ (बेल) लगाया था। एक छोटी सी अंगूर की बेल कुछ ही दिनों मे आंगन मे छाने लगी। एक- दो साल मे अंगूर के  गुच्छे आ गए। लेकिन उनमे मिठास नही थी साथ ही अंगूर में बीज भी थे। घर मे कुछ लोग नाराज हो गए, बोले ऐसे पेंड़ से क्या फायदा, न फल मिलेंगे और न ही काम की लकड़ी। कुछ ने तो तर्क दिया अंागन छोटा पड़ जाएगा इस बेल से कीड़े-मकौड़े आंगन तक आ जांएगे। तभी छोटा भाई खुद ही कुल्हाड़ी लेकर बेल को काटने  दौड़ पड़ा। मां बोली कि पेंड़ नही कटेगा, सब कुछ फल व लकड़ी नही होती, कहा देखना एक दिन ये पेंड़ किसी का बसेरा भी बनेगा। आज सोंचता हूं कि मां की बात कितनी सही थी, आज आठ सालों के लंबे समय में ये पेंड़ हमें भले मीठे फल न दे रहा हो लेकिन न जाने कितने परिंदों का बसेरा बना है।

मैं इधर हूं या उधर : शीशे मे खुद को देखकर जैसे पूछती हो गौरेया

आज भी ये बातें मुझे अच्छी तरह याद हैं। आज वही आंगन है और वही अंगूर की बेल। तेजी से गायब हुई आंगन की चिरैय्या- गौरैय्या अब इसी बेल पर बसेरा किए है। इस चिडिय़ा के एक जोड़े ने यहां घोसला बनाकर अपने अंडों को रखे हुए है। वहीं इस बेल पर फ़ाख्ता चिडिय़ा का बसेरा भी बना है। कई साल से यहां रह रहे फाख्ता ने अपने घोसले मे अंडे रखे हैं, कुछ दिन मे इन अंडों से बच्चे निकलने वाले हैं। और शायद गौरैय्या के अंडों से भी बच्चे निकलने वाले होंगे। गौरैय्या बचाने की मुहिम के  बाद नजर आ रही कुछ ऐसी तस्वीरे हमे ठंडे हवा के झोंके सा अहसास कराती हैं।
-बेटी और गौरैय्या.....जैसे एक दूसरे से हो रहे मुखातिब

आंगन मे लगे वॉश बेसिन और उसके शीसे के सामने रोज आकर बैठने वाली ये गौरैय्या अब घर वालों से इतना घुल मिल गई है कि किसी की आहट से भी भागती तक नही। कुछ तस्वीरों हमने खींची हैं, और उन्हें साझा कर रहा हूं।

----------------------------
 अब्दुल सलीम खान,  लेखक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार  अमरउजाला के युवा पत्रकार हैं, जंगल एवं वन्यजीवों समेत जमीनी मसलों पर तीक्ष्ण लेखन, और खीरी जनपद के गुलरिया (खीरी) में निवास करते हैं, इनसे salimreporter.lmp@gmail.com व मो.९८३८६४३७१६ पर सम्पर्क कर सकते हैं।








2 comments:

  1. itni achchi soch aur lines sirf Abdul Salim ki kalam se hi nikal skti hai.
    Maa Tujhe salam

    ReplyDelete
  2. आपकी माँ को सलाम क्योंकि ज्यादातर लोग केवल अपना स्वार्थ देखते है और माँ ने पंछियों के बारे में सोचा और आप सभी को बधाई कि इतने सुखद वातावरण में रहने का मौका मिल रहा है

    ReplyDelete

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot